Diwali decor light

7 Best Diwali Light Decoration; New Lights For Diwali2022

हेलो दोस्तों, हर साल की तरह इस साल भी मेरे दिवाली लाइट डेकोरेशन ( diwali light decoration) की तैयारियां 15 दिन पहले ही शुरू हो गई थी. हर साल मैं कुछ नए प्रकार की दिवाली लाइट्स डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल करना चाहता हूं. इसीलिए इस बार भी मैं हर इलेक्ट्रिकल की दुकान पर नए-नए लाइटिंग खोज रहा था.
पर मुझे कोई भी ऐसे एकदम न्यू टाइप की लाइट मिली नहीं. फिर मैंने सोचा क्यों ना  इस साल कुछ ऑनलाइन प्लेटफार्म से खरीदा जाए. इसके लिए मैंने अमेजॉन को सर्च करना शुरू किया और आश्चर्यचकित रहा. मुझे अमेजॉन प्लेटफार्म पर इतने वैरायटी के लाइट्स दिखे कि जो मैंने कभी सोचे भी नहीं थे.

अलग-अलग डिजाइन, अलग प्रकार की लाइट्स. कुछ लाइट्स तो रिमोट से चलने वाली थी,  कुछ लाइट्स यूएसबी पावर से चलने वाली थी. मैंने फटाफट कुछ अपने मनपसंद लाइट्स और आर्डर भी कर लिए. और तभी मैंने मन बनाया कि इसके ऊपर एक आर्टिकल लिखा जाए. ताकि आपको मेरे जैसा टाइम पास ना करना पड़े.

diwali light decoration

Benefits of Online Diwali light decoration

सबसे पहले तो मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि ऑनलाइन से दिवाली लाइट डेकोरेशन खरीदने के क्या फायदे हैं.
सबसे पहला फायदा तो यह है कि आपको हर लाइट की डिटेल जानकारी मिलती है. आपके हाल में हर लाइट कैसे दिखेंगे इसके फोटो देखने को मिलते हैं. आपको वो लाइट कितने फिट की है, कौन से टाइप के पावर से चलेंगे, यह सभी चीजें देखने को मिलती है.
दूसरा फायदा यह है कि के लाइट्स मार्केट रेट से काफी कम रेट में मिलती है.
तीसरा फायदा यह है कि आप एक साथ 10 – 20 प्रकार की लाइटें देख सकते हैं. उनके बारे में जान सकते हैं. वह लाइट कैसे दिखेंगे, वह आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में फोटो के द्वारा देख सकते हैं. जो ऑफलाइन मार्केट में पॉसिबल नहीं है.

diwali light decoration

Don’t shop traditional Diwali decorations from the offline store

अगर आप ऑफलाइन मार्केट में दिन में लाइट खरीदने के लिए निकले हो तो आपको अंदाजा नहीं आएगा कि यह लाइट रात में कैसे दिखेंगी, कितना चमकेगी. पर ऑनलाइन मार्केट में आपको फोटो देखकर यह अंदाजा हो जाता है कि रात में यह लाइट कैसे दिखेंगे. जिसके वजह से आपको एक बेटर जजमेंट मिलता है कि कौन सी लाइट आपके घर के लिए उपयोगि है.

ऑफलाइन मार्केट में एक साथ सभी टाइप की डिजाइनें एक दुकान में नहीं रखे मिलेगी. इस वजह से ऑफलाइन मार्केट में भी आपको काफी दौड़-धूप करना  पड़ता है. एक दुकान से दूसरे दुकान जाना पड़ सकता है. और उसके बाद आप थक जाओगे तो कोई भी दिवाली लाइट डेकोरेशन लेकर आओगे.
पर ऑनलाइन मार्केट में ऐसीथकावट आपको नहीं मिलेंगी. सिर्फ आपका सर्च में टाइम पास हो सकता है.

लेकिन अगर आप इस आर्टिकल में दिए हुए लिंक से जाते हैं तो आपका सर्चिंग टाइम भी बच सकता है.
और इसीलिए यह आर्टिकल मैंने बनाया है तो आप इसका फायदा जरूर ले.

दिवाली याने एक प्रकाशमय उत्सव. हजारों सालों से दिवाली के दिन दिए जलाने की परंपरा चलती आ रही है. समय के अनुसार हमने तेल के दीए को लाइट में बदल दिया है. और पहले जो छोटे लाइट लगते थे जो काफी ऊर्जा खाते थे और हमारा बिजली का बिल बढ़ाते थे.

आज ऐसा नहीं है.
एलइडी लाइट आने की वजह से आपका बिजली का बिल काफी कम हो जाता है. और इस वजह से आप काफी सारे लाइट लगाकर अपने घर को सुशोभित कर सकते हैं. आप घर के बाहर भी लगा सकते हैं जिससे आपके घर का लुक एकदम चेंज हो जाता है. घर को देखकर ही एक उत्सव मनाया जाना जाने की अनुभूति होती है. घर के अंदर हॉल में अच्छी डिजाइन-दार लाइट लगाने से आने वाले मेहमानों को बहुत सुखद अनुभूति होती है. इसीलिए आपने यह पर्व डिजाइन-दार लाइटों से मनाना चाहिए.

[wptb id=1718]

ऊपर के टेबल में दिए सभी प्रोडक्ट ऑनलाइन  है और उनके काफी सारे इमेजेस भी आप चेक कर सकते हैं.  7 प्रोडक्ट के अलावा काफी सारे प्रोडक्ट आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे. और इस बार कि आपकी दिवाली की लाइटिंग काफी अट्रैक्टिव बन सकती है. आइए हम सब मिलकर  दिवाली शानदार लाइट लगा कर मनाएं और अपने दिवाली की खुशियां दुगनी करें.

धन्यवाद थैंक यू.